उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से अपने घर पहुंचकर खुश हैं लोग

लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों में घर लौटने की खुशी उनके चेहरों से साफ झलक रही है. यूपी के मथुरा में लोगों ने अपनी इस खुशी का इजहार किया. लोगों का कहना कि वह लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे थे. अब घर लौटकर अच्छा लग रहा है.

people happy reaching home
घर पहुंचने पर लोगों में खुशी

By

Published : May 8, 2020, 8:40 PM IST

मथुरा:लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों के चेहरों पर घर लौटने की खुशी देखने को मिल रही है. इन लोगों का कहना है कि वह काफी समय से समस्याओं का सामना कर रहे थे, लेकिन अब अपने घर पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है.

बसों से लोगों को घर के लिए किया गया रवाना

राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन में अन्य जनपदों और प्रदेशों में कार्य कर रहे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. शुक्रवार को जिले से भी बसों के माध्यम से लोगों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया. लोगों ने कहा कि कोई रोजगार न होने के कारण काफी परेशान थे, लेकिन अब घर पहुंचने के कारण वह बहुत खुश हैं.

परेशानियों का सामना
यह लोग अपने घरों से दूर रहकर विभिन्न जनपदों और प्रदेशों में कार्य कर रहे थे. लॉकडाउन में रोजगार न होने से काफी परेशान थे. भूख-प्यास झेल रहे थे. जिसके चलते लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर या साइकिल से अपने घरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

घर पहुंचाने की व्यवस्था
इसका संज्ञान लेते हुए सरकार की ओर से लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई. स्थानीय प्रशासन को आदेश दिए गए कि वह लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें. जिसके बाद रोडवेज बसों के माध्यम से लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details