मथुराःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में लॉक डाउन 3 लागू किया गया है जिसके चलते अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे मजदूर अपने घर लौटने को मजबूर हैं. ऐसे में सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद भी घर लौट रहे मजदूरों को जब कोई साधन नहीं मिला तो उन्होंने आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने रैपुरा जाट के पास जाम भी लगा दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को समझाया.
आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा - lock down 3
मथुरा में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद भी कोई साधन न मिलने पर मजदूरों ने हंगामा किया. लॉक डाउन हो जाने के कारण सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर जाने को मजबूर हैं.
मजदूरों ने किया हंगामा
सीओ वरुण कुमार ने बताया कि प्रवासी मजदूर जो वापस लौट रहे हैं उनके लिए जनपद के जाजम पट्टी के पास बसों की व्यवस्था की गई है. मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी उसके बाद बसों में इन मजदूरों को अलग-अलग जिलों के लिए भेज दिया जाएगा.