उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'मेरो ब्रज' ऐप तैयार

मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीर्थ विकास परिषद और पर्यटन विभाग की पहल से 'मेरो ब्रज' मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. इस ऐप के माध्यम से मंदिरों में दर्शन करने के साथ मंदिर कब खुलते हैं, कब बंद होते हैं, इन सबकी जानकारी ऐप पर उपलब्ध रहेगी.

मेरो ब्रज ऐप तैयार
मेरो ब्रज ऐप तैयार

By

Published : Jan 24, 2020, 1:27 PM IST

मथुराः ब्रज में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए तीर्थ विकास परिषद और पर्यटन विभाग की पहल से श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए 'मेरो ब्रज' मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. दूरदराज से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को इस ऐप के माध्यम से तमाम जानकारी दी जाएगी. इस मोबाइल ऐप के माध्यम से मंदिर कब खुलते हैं, कब बंद होते हैं सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी. मेरो ब्रज मोबाइल ऐप के माध्यम से ब्रज में कौन-कौन से तीज त्योहार मनाए जाते हैं, इसकी भी जानकारी उपलब्ध होगी.

मेरो ब्रज मोबाइल ऐप तैयार.

करोड़ों श्रद्धालु हर साल मथुरा-वृंदावन मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद और पर्यटन विभाग ने 'मेरो ब्रज' मोबाइल ऐप तैयार किया है. इस ऐप के माध्यम से सैलानी घर से ही यह जान सकेंगे कि ब्रज में कौन-कौन से मंदिर हैं और मंदिरों के खुलने का समय क्या है, ब्रज में कौन-कौन से त्योहार मनाए जाते हैं. सभी जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध रहेगी. पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने बताया इस ऐप के माध्यम से दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को मंदिर और यहां के तीज- त्योहार के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इससे पर्यटकों का समय बचेगा और पर्यटक इधर-उधर भटकने के इलावा सही समय पर मंदिर पहुंच सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details