उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mathura News: नवदुर्गा अनुष्ठान में पहुंचे श्रद्धालु की मानसिक विक्षिप्त युवक ने की हत्या - मथुरा की ताजा खबर

मथुरा के गायत्री तपोभूमि पर राजस्थान से नवदुर्गा अनुष्ठान में पहुंचे श्रद्धालु की मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पलटा मारकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Mathura News
Mathura News

By

Published : Mar 29, 2023, 6:43 PM IST

मथुरा: शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायत्री तपोभूमि पर बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब गायत्री तपोभूमि पर राजस्थान से नवदुर्गा अनुष्ठान में पहुंचे 35 वर्षीय युवक की मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पलटा मारकर हत्या कर दी. इसके चलते मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

मंदिर सेवायत अमित कुमार के मुताबिक, गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायत्री तपोभूमि पर नवरात्रि को लेकर अनुष्ठान चल रहा है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं. इसी के चलते चारावास थाना खेतली झुंझुनू राजस्थान के रहने वाले अतुल गौड़ गायत्री तपोभूमि पर चल रहे अनुष्ठान में पहुंचे थे. बुधवार दोपहर जब श्रद्धालु युवक भजन पूजा पाठ में मग्न थे. इसी दौरान अचानक से एक मानसिक विक्षिप्त युवक गायत्री तपोभूमि में घुस आया, जिसे श्रद्धालु युवक ने बाहर जाने के लिए बोला. इससे नाराज हुए विक्षिप्त युवक ने श्रद्धालु युवक पर लोहे के पलटा से सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में पीड़ित युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इसके साथ ही गायत्री तपोभूमि पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल मानसिक विक्षिप्त युवक को पकड़ लिया. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं, थाना प्रभारी ललित भाटी का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को हिरोसत में ले लिया है. जो देखने में मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-डायबिटिक हैं तो रखें स्वास्थ्य का खास ख्याल, वरना खतरे में पड़ सकती है जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details