उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जिला अस्पताल में समस्याओं को लेकर की गई बैठक - मथुरा सिटी मजिस्ट्रेट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अस्पताल में पार्किंग,आवारा पशुओं की समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही है. सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला अस्पताल प्रशासन के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को जल्द से जल्द सही करने के निर्देश दिए.

समस्याओं को बताते सिटी मजिस्ट्रेट.

By

Published : Jul 27, 2019, 9:59 AM IST

मथुरा: जनपद केजिला अस्पताल में टूटी हुई खिड़कियां, पानी की समस्या के साथ ही पार्किंग की समस्या और आवारा पशुओं की समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही है. इसके चलते मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आवारा पशु, बंदर, कुत्ते वार्डों में घुसकर मरीजों के साथ ही तीमारदारों को परेशान करते हैं साथ ही इनसे बीमारियां फैलने का भी डर बना रहता हैं. सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने जिला अस्पताल सीएमएस आर एस मौर्या और अन्य डॉक्टरों के साथ इसको लेकर एक बैठक की. इस दौरान उन्होनें जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने के दिशा-निर्देश दिए.

जिला अस्पताल की समस्याएं बताते सिटी मजिस्ट्रेट.

जानें पूरी समस्या-

  • जिला अस्पताल मथुरा में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है.
  • इसका मुख्य कारण जिला अस्पताल में भारी संख्या में मौजूद बंदर हैं.
  • बंदर पानी के पाइपों को तोड़ देते हैं, जिसके कारण जिला अस्पताल में पानी की समस्या बनी रहती है.
  • जिला अस्पताल में पार्किंग की समस्या भी काफी लंबे समय से चली आ रही है.
  • आवारा पशुओं की समस्या मरीजों व जिला अस्पताल कर्मचारी, अधिकारियों के लिए भारी समस्या बनी हुई है.
  • सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला अस्पताल प्रशासन, कर्मचारी ,अधिकारियों के साथ एक बैठक की.
  • बैठक में सीएमएस जिला अस्पताल मथुरा आर एस मौर्या के साथ ही अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे.
  • बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जल्द ही इन समस्याओं को दूर करने की बात कही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details