उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ पुलिस ने काटे 20 हजार से ज्यादा लोगों के चालान, 40 लाख का शमन शुल्क वसूला - meerut police cut invoices of more than 20 thousand people

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने 20 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काटे हैं. इस दौरान पुलिस ने 40 लाख का शमन शुल्क भी वसूला है.

etv bharat
मेरठ पुलिस ने काटे 20 हजार से ज्यादा के चालान.

By

Published : Nov 29, 2019, 3:06 AM IST

मेरठ: ट्रैफिकनियम उल्लंघन पर महंगे चालान की सख्ती के बाद जिले में ट्रैफिक माह चलाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि नवंबर महीने में मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काटे हैं, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस 40 लाख की रकम वसूल चुकी है. हालांकि अभी भी लाखों रुपये के चालान वसूले जाने बाकी हैं.

20 हजार से ज्यादा लोगों के कटे चालान.

प्रशासन की कवायद के बावजूद भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. देश की राजधानी से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर मेरठ महानगर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आ चुका है. मेरठ की सड़कों पर लोग जाम की समस्या से बेहाल हैं. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि वाहन चलाने वाले किसी भी कीमत पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को समझाने के लिए पहले गांधीगिरी अभियान भी चलाया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की कवायद लोगों पर बेअसर रही. इसके अलावा इस बार मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने ई- चालान के जरिए भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को दंड देने का प्रयास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details