मथुरा : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं और अधिक से अधिक लोगों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का भरपूर प्रयास कर रही हैं. विधानसभा चुनावों को लेकर मथुरा के मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से हमने बात की तो उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. महंगाई कोई मुद्दा नहीं है. पूरे विश्व में महंगाई है. पिछली बार हमें 4 सीटें मिली थीं, इस बार भगवान श्रीराम की कृपा से पांचों विधानसभा सीटों पर हम जीतेंगे.
मथुरा के मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का उद्देश्य होता है चुनाव लड़ना और हर पार्टी यही चाहती है कि हम सत्ता में आएं. हम सत्ता पर कैसे काबिज़ हों सकें और उसके लिए अलग-अलग तरीके के हथकंडे अपनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो हमेशा जनता के हित में काम करती है.
महंगाई भारत की समस्या नहीं है, यह विश्वव्यापी समस्या है : डॉ. मुकेश आर्य बंधु - महंगाई पर मथुरा के मेयर का बयान
मथुरा के मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने कहा है कि महंगाई केवल भारत की समस्या नहीं है, यह विश्वव्यापी समस्या है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी महंगाई मुद्दा नहीं होना चाहिए.
बयान देते मथुरा के मेयर
महंगाई के मुद्दे पर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि महंगाई केवल भारत में ही नहीं है. महंगाई से पूरा विश्व परेशान है. उन्होंने कहा कि महंगाई भारत की समस्या नहीं है, बल्कि यह विश्वव्यापी समस्या है. चुनाव में निश्चित तौर पर महंगाई मुद्दा नहीं होना चाहिए. पार्टी विकास के मुद्दों पर जनता से वोट मांगने जाएगी.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के आदेश पर जनपद मथुरा में होगा दीपावली महोत्सव मेले का आयोजन