उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैठक से पहले भिड़े महापौर और नगर आयुक्त, वीडियो वायरल - महापौर और नगर आयुक्त भिड़े

मथुरा में नगर निगम की बोर्ड बैठक से पहले महापौर और नगर आयुक्त आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मामला बढ़ता देखकर पार्षदों ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

महापौर और नगर आयुक्त भिड़े
महापौर और नगर आयुक्त भिड़े

By

Published : Oct 30, 2021, 12:04 PM IST

मथुरा:नगर निगम की बोर्ड मीटिंग मैं एक बार फिर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब महापौर और नगर आयुक्त में विकास कार्यों को लेकर झड़प हो गई. यहीं नहीं दोनों अधिकारी आपस में एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे. पार्षदों ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत किया. इसके बाद दोनों ने आपस में माफी भी मांगी.

मसानी रोड स्थित एक होटल में शनिवार को नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई थी. महापौर मथुरा मुकेश आर्य बंधु ने निगम के कर्मचारियों और अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी लापरवाही के चलते खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है. महापौर की भाषा से नाराज होकर नगर आयुक्त अनुनय झा भड़क गए और उन्होंने मेयर से माइक छीनकर कहा कि यह हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है, आप औकात की बात न कीजिए. इस बीच दोनों के बीच छीना-झपटी तक की नौबत आ गई.पार्षदों के समझाने-बुझाने के बाद महापौर और नगर आयुक्त ने अपनी-अपनी गलती मानी. इसके बाद आगे की मीटिंग शुरू हो पाई.

महापौर और नगर आयुक्त भिड़े

मीटिंग में पार्षदों ने विकास दीपोत्सव 2021 के विज्ञापन में अपने फोटो न छापे जाने पर आपत्ति उठाई थी. इस पर महापौर मुकेश आर्य बंधु ने पार्षदों से कहा कि आप अपनी फोटो की बात कर रहे हैं, जो विज्ञापन जारी किया गया है उस पर प्रधानमंत्री की भी फोटो नहीं छापी गई है. विज्ञापन की जो फाइल तैयार की गई थी, वह मुझे नहीं दिखाई गई. इसी बात को लेकर मेयर ने मीटिंग में ही अपशब्द कर दिए थे. इसी को लेकर नगर आयुक्त अनुनय झा का पारा चढ़ गया.

यह भी पढ़ें:UP में इस गैर मान्यता प्राप्त पार्टी को मिला रिकॉर्ड चंदा, रकम जान रह जाएंगे दंग

उन्होंने मेयर से माइक छीनकर कहा कि किसी को भी यह हक नहीं है कि वह किसी अधिकारी की प्रतिष्ठा को लेकर कुछ कहे. रही बात औकात की तो मैं सदन छोड़कर चला जाता हूं, आप ही सदन चलाएं. इसके बाद पार्षदों के हस्तक्षेप से बमुश्किल मामला शांत हुआ और आगे की मीटिंग शुरू हो पाई.

नोट:वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details