उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती का बीजेपी पर निशाना, कहा- महंगाई से त्रस्त जनता को सताना उचित नहीं - ayawati targets bjp government over price rise of petrol

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश में बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल की कीमत पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई से जनता काफी त्रस्त है. जिसे रोकना बहुत ही जरूरी है.

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती.

By

Published : Feb 23, 2021, 12:07 PM IST

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करते बताया कि महंगाई से जनता त्रस्त है. जनता को अधिक कीमतें बढ़ाकर सताना सर्वथा गलत और अनुचित है.

महंगाई की मार से परेशान जनता पर और बोझ ठीक नहीं
बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में अनावश्यक ही अनवरत वृद्धि करके बोझा लादना ठीक नहीं है. महंगाई से जनता त्रस्त है.

जनता को राहत दिलाए केंद्र सरकार
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि केंद्र व राज्य सरकारें अगर पेट्रोल, डीजल पर मनमानी वृद्धि करेगी तो जनता की जेब पर अनावश्य बोझ बढ़ता जाएगा. उसे तत्काल रोका जाना बहुत ही जरूरी है. वास्तव में यही सरकार का देश की करोड़ों गरीब, मेहनतकश जनता व मध्यम वर्ग पर बड़ा एहसान व भारी जनकल्याण होगा.

इसे भी पढ़ें-मायावती के ट्वीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details