मथुराःजनपद में एक युवती ने मस्जिद के मौलवी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि मौलवी पर शादी का दबाव बनाने पर वह फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को मामले की जांच करा कर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि मामला सदर बाजार थाना (Sadar Bazar Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत छोटा बाजार का है. यहां स्थित सादुल्लाह मस्जिद के मौलवी पर एक युवती से शादी का झांसा देकर लगातार पिछले 6 महीनों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती के अनुसार उसकी छोटी बहन मस्जिद में पढ़ने के लिए जाती थी. इसी दौरान आने-जाने के दौरान उसकी मौलवी से मुलाकात हो गई. जिसके बाद दोनों बातचीत के बाद मिलने लगे. युवती के अनुसार मौलवी ने अविवाहित की वजह से उसके सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया था. इस दौरान मौलवी ने निकाह का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में दलित किशोरी से गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस