मथुरा: मथुरा जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि युवक देसी तमंचा साफ कर रहा था. इसी दौरान गोली उसके पैर में लग गई. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत - mathura news
यूपी के मथुरा में एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पैर में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि युवक देसी तमंचा साफ कर रहा था.
जानें पूरा मामला
मामला फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहजादपुर गांव का है. जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि श्रीओम घर पर देसी तमंचा साफ कर रहा था. इस दौरान उसे पैर में गोली लग गई. घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.