मथुरा वृन्दावन रेलवे लाइन का काम स्थगित मथुरा: मथुरा वृंदावन रेलवे लाइन ट्रैक को बोर्ड गेज बनाने को लेकर रेलवे प्रशासन ने नई बस्ती में बने अवैध निर्माण को हटाने के बाद अब शुक्रवार को कलेक्ट सभागार में एनसीआर रेलवे के डीआरएम जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने स्थानीय समाज सेवियों के साथ अहम बैठक की. जिसमें रेलवे लाइन का विस्तार कैसे हो सके, उसको लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो माहौल गर्मा गर्मी का हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. फिलहाल, रेलवे लाइन का काम रुका हुआ है.
रेलवे लाइन ट्रैक को बोर्ड गेज बनाने के लिए बैठक बैठक में गरमा-गरमी का माहौल:बैठक में जाम, जल भराव की समस्या और पुराने स्वरूप से छेड़छाड़ ना करने को लेकर जोर दिया गया. सुझाव में दिए गए कई बिंदुओं को लेकर रेलवे अधिकारी प्रोजेक्ट पर चर्चा करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि जब लोगों की सहमति बनेगी तब मथुरा वृंदावन रेलवे लाइन ब्रॉड गेज का काम शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल, काम रुका हुआ है. वहीं, मथुरा वृंदावन रेलवे लाइन के विस्तार के बात एक कुछ लोगों ने एक दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करना शुरू कर दिया. जिससे बैठक का माहौल गर्मा-गर्मी का हो गया. जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने माइक लिया और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
नई बस्ती से हटाया गया अतिक्रमण मथुरा वृंदावन के बीच बनेंगे सात रेलवे स्टेशन: मथुरा वृंदावन रेलवे लाइन को लेकर एनसीआर रेलवे द्वारा काम तेज गति से चल रहा था. लेकिन शहर की नई बस्ती इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ लोग न्यायालय की शरण में चले गए. फिलहाल रेलवे का ब्रॉड गेज का काम रुका हुआ है. मथुरा वृंदावन के बीच से रेलवे स्टेशन निर्माण किए जाएंगे. रेलवे द्वारा रेलवे क्रॉसिंग को ही रेलवे स्टेशन का स्वरूप दिया जाएगा. रेलवे ट्रैक पर 3 मीटर की ऊंचाई की जाएगी, जिसकी अधिकतम ऊंचाई 15 मीटर की होगी.
12 किलोमीटर में बदला जा रहा रेलवे ट्रैक:मथुरा वृंदावन के बीच 150 साल पहले डाली गई रेलवे लाइन के मीटर गेज ट्रैक को बोर्ड गेज बनाने के लिए रेलवे द्वारा काम किया जा रहा है. करीब 12 किलोमीटर के रेलवे मार्ग के 1850 एरिया में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था. जिसे जिला प्रशासन और रेलवे ने खाली करा दिया है.एनसीआर रेलवे जीआरएम टीपी अग्रवाल ने बताया आज मथुरा वृंदावन लोगों के साथ ट्रक को बोर्ड गेज बनाने को लेकर कुछ विचार विमर्श किए गए थे. लोगों ने सुझाव भी दिए हैं उन पर चर्चा की जाएगी. दूर दराज देश विदेश से लाखों करोड़ों श्रद्धालु यहां मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. उन्हीं की सुविधाओं को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा मथुरा वृंदावन में ब्रॉड गेज का काम किया जा रहा है. फिलहाल काम स्थगित है, जल्दी काम सुचारू रूप से चालू किया जाएगा.