उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विदेशी सैलानियों क- भा रहा मथुरा वृंदावन - world tourism day special story on mathura

धर्म की नगरी वृंदावन में हर वर्ष लाखों विदेशी सैलानी भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं. इस वर्ष भी विदेशी सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है.

विदेशी सैलानी.

By

Published : Sep 26, 2019, 6:54 PM IST

मथुराःधर्म की नगरी वृंदावन में हर वर्ष लाखों विदेशी सैलानी मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. यह स्थल विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बन चुकी है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर में देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हर वर्ष सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है.

भक्ती में लीन विदेशी सैलानी.
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में विदेशी सैलानी आनन्य भाषिक दायक ने कहा मथुरा-वृंदावन आकर एक अद्भुत आनंद मिलता है. गवान श्रीकृष्ण की नगरी हमारे लिए आस्था का केन्द्र बन चुकी है. यहां आकर भावभक्ति में लीन राधा-कृष्ण के प्रेम का आनंद मिलता है. यहां आकर ऐसा लगता है कि भगवान के प्रेम में बस जाएं और सुबह शाम हरे राम हरे कृष्णा राधे राधे के धुन में रमे रहे.

इस्कॉन मदिर के मीडिया प्रभारी रवी लोचन ने कहा कि हर वर्ष की भांति विदेशी सैलानी मथुरा वृंदावन दर्शन करने आते हैं. कई वर्षों से लगातार विदेशियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भगवान श्री कृष्ण और राधा के प्रेम के भक्त दुनिया भर में देखने को मिलते हैं और सभी भक्तगण श्री कृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन दर्शन करने के लिए आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details