मथुराःवृंदावन कोतवाली (Vrindavan Kotwali) क्षेत्र इलाके में गुरुवार की सुबह तड़के 3 मंजिला होटल के स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. होटल में अग्निकांड होने के बाद होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. होटल मे आग बुझाने के एक भी उपकरण नहीं थे जबकि फायर ब्रिगेड विभाग ने आग बुझाने के उपकरण लगाने का नोटिस दिया था. होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
अग्निकांड के बाद वृंदावन गार्डेन होटल सीज
मथुरा वृंदावन रोड पर स्थित वृंदावन गार्डन होटल (Vrindavan Garden Hotel) में गुरुवार को अग्निकांड में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद फायर बिग्रेड विभाग के अधिकारियों ने होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए होटल को सीज कर दिया . होटल मालिक को एक माह पूर्व फायर बिग्रेड विभाग का आग बुझाने के उपकरण लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन होटल की तरफ से लापरवाही बरती गई. होटल में उपकरण न होने के कारण आग ने और विकराल रूप ले लिया था. जिससे होटल में 2 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई. मारे गये दोनों कर्मचारियों की शिनाख्त उमेश (30) निवासी मांट, मथुरा और वीरी सिंह (40) निवासी कासगंज के रूप में हुई है.
गुरुवार की सुबह तड़के अचानक तीन मंजिला होटल पर बने स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया था. आग की लपटें देख आनन-फानन में कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन आग बुझाने का कोई उपकरण न होने से आग ने विकराल रूप ले लिया था. घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड विभाग की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में आग पर काबू पाया. तब तक स्टोर में आग बुझाते समय तीन कर्मचारी झुलस गए थे. जहां इलाज के लिए आगरा ले जाते समय 2 कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि एक का उपचार आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.