उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुसूचित जाति की बारात चढ़ाने को लेकर विवाद, देखें Video - Viral video of mathura marriage procession

मथुरा में अनुसूचित जाति की बारात चढ़ाने को लेकर मारपीट हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Mathura viral video) हो रहा है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 29, 2022, 9:22 PM IST

मथुरा: जनपद विवाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना चौकी अडिंग क्षेत्र के गांव माधुरी कुंड का है.

पुलिस के अनुसार, अनुसूचित जाति की बारात चढ़ाने का ग्रामीण विरोध कर रहे थे, जिसके चलते ग्रामीणों और बारातियों में जमकर मारपीट (Mathura viral video Scheduled Castes Controversy) हुई. दोनों ओर से ईंट पत्थर फेंके गए. वहीं, मारपीट में एक ग्रामीण घायल हो गया. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

मथुरा में विवाद का वीडियो वायरल

गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव माधुरी कुंड में अनुसूचित जाति के ओमी की दो बेटियों की शादी थी. सोमवार की रात फरह थाना क्षेत्र के ओल से बारात माधुरी कुंड पहुंची. बाराती गांव में बारात चढ़ा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. बाराती और ग्रामीणों के बीच मारपीट (Viral video of mathura marriage procession) हो गई. इसमें ग्रामीण सुरेंद्र पाल सिंह को गंभीर चोट लग गई.

पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस, सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड पक्ष के वकील हुए कोर्ट में हाजिर

बारात में मारपीट की सूचना पर सीओ राम मोहन शर्मा, थानाध्यक्ष नितिन कसाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 6 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया. इनके खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को शांति भंग में चालान कर दिया. घायल ग्रामीण सुरेंद्र पाल सिंह का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाराती अंबेडकर की छवि लेकर बारात चढ़ा रहे थे. गोवर्धन सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि माधुरी कुंड में बारात चढ़ाने के दौरान बारातियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. जिसमें एक ग्रामीण को चोट आई है. मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.


पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती कार बनी आग का गोला, परिवार ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details