मथुरा: जनपद विवाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना चौकी अडिंग क्षेत्र के गांव माधुरी कुंड का है.
पुलिस के अनुसार, अनुसूचित जाति की बारात चढ़ाने का ग्रामीण विरोध कर रहे थे, जिसके चलते ग्रामीणों और बारातियों में जमकर मारपीट (Mathura viral video Scheduled Castes Controversy) हुई. दोनों ओर से ईंट पत्थर फेंके गए. वहीं, मारपीट में एक ग्रामीण घायल हो गया. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव माधुरी कुंड में अनुसूचित जाति के ओमी की दो बेटियों की शादी थी. सोमवार की रात फरह थाना क्षेत्र के ओल से बारात माधुरी कुंड पहुंची. बाराती गांव में बारात चढ़ा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. बाराती और ग्रामीणों के बीच मारपीट (Viral video of mathura marriage procession) हो गई. इसमें ग्रामीण सुरेंद्र पाल सिंह को गंभीर चोट लग गई.