मथुरा में बीच सड़क पर मारपीट का वायरल वीडियो. मथुरा: उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में शादी को लेकर बीच सड़क पर दो पक्ष में मारपीट हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा एक युवती की शादी दूसरे पक्ष से तय की गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उस पक्ष से शादी न कर युवती की शादी अन्य जगह तय कर दी गई.
इसके चलते जिस पक्ष में पहले शादी तय हुई थी, उस पक्ष द्वारा बातचीत करने के लिए युवती पक्ष को भूतेश्वर बुलाया गया. बातचीत के दौरान विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. पास का एक दुकानदार झगड़े को शांत कराने आया तो लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी. बीच रोड पर हो रहे बवाल के चलते काफी लंबा जाम लग गया, जिसमें जिलाधिकारी की गाड़ी भी फंस गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि दो पक्ष में पारिवारिक विवाद को लेकर के मारपीट हुई थी, उसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को भूतेश्वर पर बातचीत करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वहां पर बात बिगड़ने पर इनकी मारपीट हो गई. बगल में स्थित एक दुकानदार ने मामले में बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट कर दी. इसके चलते उसको कुछ चोटें आई हैं.
सीओ सिटी ने बताया कि मामले में सभी लोगों की पहचान करके उनको हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है. अभी तक हमें 7 लोगों के घटना में शामिल लोगों की जानकारी हो गई है जो मौके पर मौजूद थे. इन लोगों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. मामले में अभी पूरी जांच पड़ताल की जा रही है. जैसे ही कोई बात निकलकर आएगी उसका खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कार में तेज म्यूजिक बजाकर लहरा रहे थे अवैध हथियार, वीडियो वायरल होने पर चार युवक गिरफ्तार