उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में शादी को लेकर बीच सड़क पर संग्राम, बीच-बचाव करने आए दुकानदार को भी पीटा, वीडियो वायरल - UP Hindi News

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वायरल वीडियो में शामिल लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है. अब सभी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी है.

Etv Bharat
मथुरा में बीच सड़क पर मारपीट.

By

Published : Feb 21, 2023, 4:19 PM IST

मथुरा में बीच सड़क पर मारपीट का वायरल वीडियो.

मथुरा: उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में शादी को लेकर बीच सड़क पर दो पक्ष में मारपीट हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा एक युवती की शादी दूसरे पक्ष से तय की गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उस पक्ष से शादी न कर युवती की शादी अन्य जगह तय कर दी गई.

इसके चलते जिस पक्ष में पहले शादी तय हुई थी, उस पक्ष द्वारा बातचीत करने के लिए युवती पक्ष को भूतेश्वर बुलाया गया. बातचीत के दौरान विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. पास का एक दुकानदार झगड़े को शांत कराने आया तो लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी. बीच रोड पर हो रहे बवाल के चलते काफी लंबा जाम लग गया, जिसमें जिलाधिकारी की गाड़ी भी फंस गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि दो पक्ष में पारिवारिक विवाद को लेकर के मारपीट हुई थी, उसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को भूतेश्वर पर बातचीत करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वहां पर बात बिगड़ने पर इनकी मारपीट हो गई. बगल में स्थित एक दुकानदार ने मामले में बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट कर दी. इसके चलते उसको कुछ चोटें आई हैं.

सीओ सिटी ने बताया कि मामले में सभी लोगों की पहचान करके उनको हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है. अभी तक हमें 7 लोगों के घटना में शामिल लोगों की जानकारी हो गई है जो मौके पर मौजूद थे. इन लोगों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. मामले में अभी पूरी जांच पड़ताल की जा रही है. जैसे ही कोई बात निकलकर आएगी उसका खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कार में तेज म्यूजिक बजाकर लहरा रहे थे अवैध हथियार, वीडियो वायरल होने पर चार युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details