मथुरा:लखीमपुर खीरी जिले में विकासखंड गोला में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले के विकासखंड गोला में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया था, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. इस घटना को लेकर मथुरा ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों ने मार्च निकाला. मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.
क्या है पूरा मामला
- लखीमपुर खीरी विकासखंड गोला में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र ने आत्महत्या कर ली थी.
- मथुरा ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों ने आरोप लगाया है.
- कि त्रिवेंद्र कुमार को प्रधान और भारतीय किसान यूनियन के नेता ने सार्वजनिक सभा में अपमानित किया था.
- जिससे परेशान होकर त्रिवेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली.
- आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्च निकाला गया है.