मथुराः कोरोना वायरस संक्रमण विश्व के लगभग हर देश को अपनी चपेट में ले चुका है. इस वायरस से पूरे विश्व में कई हजार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लाख लोग संक्रमित हैं. इसके संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. ऐसे वक्त में गरीब असहाय वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए जिले का व्यापार मंडल भी आगे आ गया है. व्यापार मंडल द्वारा गरीब असहाय वर्ग के लोगों के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है.
सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा गरीब असहाय वर्ग के लोगों के लिए खाद्यान्न से भरी सामग्री के 44 पैकेट उपजिलाधिकारी माट कृष्ण नंद तिवारी को सौंपे गए. साथ ही 2 दर्जन से अधिक पैकेट सुरीर कस्बे के आसपास रह रहे गरीब असहाय वर्ग के लोगों को वितरण किए गए.
कोरोना से जंग, गरीब असहायों की मदद को आगे आया मथुरा व्यापार मंडल - food distribution in mathura
मथुरा में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गरीब और असहाय वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की. उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के आह्वान पर लोगों में खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है.
इस संबंध में व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी मुकेश वार्ष्णेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसको लेकर खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है. साथ ही प्रशासन को भी भोजन सामग्री के पैकेट दिए जा रहे हैं, जिससे प्रशासन गरीब वर्ग के लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध करा सके.
दिहाड़ी मजदूर, फुटपाथ पर रहकर जीवन गुजर-बसर करने वाले गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट आ गया है. ऐसे में सामाजिक संस्थाएं पूर्ण प्रयास कर रही हैं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी दिन भूखा ना सोए.