मथुराःजनपद के बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक चिकित्सक के बेटे के विरुद्ध दुष्कर्म करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. चिकित्सक की दुकान पर दवा लेने गई किशोरी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बरसाना थाना क्षेत्र की एक 11 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ बरसाना स्थित हरिकिशन नामक चिकित्सक के यहां से दवा लेने के लिए आई थी. चिकित्सक हरिकिशन की गैर मौजूदगी में उनके पुत्र राकेश ने किशोरी की मां को दवा की एक पर्ची लिखकर मेडिकल स्टोर से दवा लाने के लिए भेज दिया. इसी दौरान चिकित्सक के बेटे राकेश ने किशोरी को अकेला पाकर अपनी दुकान के अंदर खींच ले गया. जहां चेकअप करने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. किशोरी ने तत्काल चिल्लाते हुए दुकान से बाहर आकर मदद की गुहार लगाने लगी. जिसके बाद किशोरी के परिजनों द्वारा चिकिस्सक के बेटे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई.