मथुरा: 2 दिन सूर्य देव के दर्शन होने के बाद पुनः कान्हा की नगरी सफेद कोहरे की चादर से ढकी हुई नजर आई. सड़कों पर कोहरे के कारण सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. वाहनों की रफ्तार भी कोहरे के कारण थमी हुई नजर आई. हर तरफ वाहनों की लाइटें टिमटिमाते नजर आ रही थीं. 2 दिन तक तो सूर्य देव ने लोगों को राहत की सांस दे दी, लेकिन 2 दिन बाद फिर से कान्हा की नगरी को कोहरे की चादर ने ढक लिया.
कोहरे की चादर से ढकी कान्हा की नगरी
- सूर्य देवता से मिली राहत के दो दिन बाद एक बार फिर अचानक आए कोहरे ने वाहनों की रफ्तार रोक दी.
- वाहन चालक लाइट का सहारा लेकर अपना सफर तय करने पर मजबूर है.
- वहीं प्रतिदिन कामकाज पर जाने वाले लोग भी घरों में छुपते हुए नजर आए.