मथुरा: अपने एक दिवसीय दौरे पर सीएम योगी बरसाना में श्री लाडली राधा रानी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने लड्डू की होली खेली. मुख्यमंत्री ने माताजी गोशाला में पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया. साथ ही वृदावन में कुंभ मेले को लेकर साधु संतों से चर्चा भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मभूमि भी गए. इस दौरान अफवाह सामने आई कि बरसाना में मुख्यमंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है. जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने खंडन किया है.
मथुरा: सीएम योगी की गाड़ी के एक्सीडेंट का एसएसपी ने किया खंडन - up news
यूपी के मथुरा में सीएम योगी की गाड़ी के एक्सीडेंट की घटना को एसएसपी ने अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी जो भी अफवाह फैलाई गयी है, उसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.
जानकारी देते मथुरा एसएसपी.
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ है. उसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई है .जो अफवाह आ रही है उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. उनकी सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है.