मथुरा:जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक 8 वर्षीय बच्चे सहित दो की मौत हो गई. पहला हादसा जनपद मथुरा के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तसिया गांव के पास उस समय हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति को रौंद दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल को जब तक लोग अस्पताल ले जाते रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दूसरा हादसा यहां के मांट थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव में हुआ. यहां सड़क किनारे मां के साथ खड़े हुए एक 8 साल के बच्चे को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: हर साढ़े तीन मिनट में होती है देश में सड़क दुर्घटना, मरने वाला हर 7वां व्यक्ति यूपी का
दो सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत: पहला हादसा जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र के तसिया गांव के नजदीक हुआ. यहां डोमपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय जितेंद्र सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर बाजार से सामान खरीद कर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने जितेंद्र को पीछे से रौंद दिया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और जितेंद्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
8 साल के बच्चे को रौंदा: दूसरा हादसा जनपद मार्च थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमनगर गांव के पास घटित हुआ. जेवर की रहने वाली 28 वर्षीय महिला विमलेश अपने 8 साल के बेटे गुलशन को लेकर प्रेमनगर गांव में एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी. गाड़ी से उतरने के बाद वह वहीं सड़क किनारे खड़ी हो गई. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 8 साल के गुलशन को रौंद दिया. गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप