उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mathura Road Accident: एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 3 लोगों की मौत 22 अन्य घायल

रविवार देर रात मथुरा में सड़क हादसा (Mathura Road Accident) हो गया. यहां यमुना एक्सप्रेस वे पर बस पलट गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं 22 अन्य लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मथुरा जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि अभी मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

etv bharat
Mathura Road Accident मथुरा में सड़क हादसा मथुरा में सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 27, 2023, 6:15 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 6:34 AM IST

मथुरा:रविवार देर रात्रि जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख-पुकार मच गई, जब दिल्ली से बिहार जा रही एक बस अनियंत्रित होते हुए तेज रफ्तार में पलट गई. बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई तो वहीं बस में सवार 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया,तो वही पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.

मथुरा जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल दस वर्षीय अरुण, 25 वर्षीय शिवाजीराव , 21 वर्षीय वीरेंद्र राम, 55 वर्षीय लीलावती, राम चन्द्र, आदित्य कुमार (6 वर्षीय) को आगरा रेफर किया गया.

मथुरा में सड़क दुर्घटना (Mathura Road Accident) को लेकर बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था, जिसके चलते उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गई. घायलों की हालत देख स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. सीएमओ कार्यालय के चिकित्सक डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि एक बस यमुना एक्सप्रेसवे होकर जा रही थी.

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा (road accident on yamuna express way) को लेकर सवारियों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत था और वह बहुत तेजी से बस को चला रहा था,जिसके चलते बस पलट गई घटना में 2 से 3 लोगों की मृत्यु बता रहे हैं. घायल जिला अस्पताल में आए हैं जिनकी संख्या 20 से 22 है सभी गंभीर हालत में है कुछ लोगों को आगरा रेफर किया जा रहा है. बस किसी वाहन से टकराई है या नहीं अभी इसकी जानकारी की जा रही है, लेकिन हादसे में घायल हुए लोगों की हालत काफी गंभीर है.घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भी रेफर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- BHU में महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ करने वाला विदेशी छात्र गिरफ्तार, रद्द हो सकता है वीजा

Last Updated : Feb 27, 2023, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details