मथुरा: कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है. इसके चलते सरकार द्वारा इस जानलेवा संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिसकर्मी दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
मथुरा: कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर पुलिसकर्मियों का स्वागत - mathura news
कोरोना वायरस के चलते देश में हुए लॉकडाउन के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. इसको देखते हुए लोगों ने मथुरा में पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की.
![मथुरा: कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर पुलिसकर्मियों का स्वागत पुलिस कर्मियों का किया गया स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6751871-999-6751871-1586609443843.jpg)
पुलिस कर्मियों का किया गया स्वागत
पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश
- लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मी अपनी पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं.
- पुलिस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है.
- ऐसे में लोग भी पुलिसकर्मियों का स्वागत कर उत्साहवर्धन कर रहे हैं.
- राया क्षेत्र में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की.