मथुराः कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का क्रम लगातार जारी है. जिले के वृंदावन नगर निगम की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कर रहे सफाई कर्मचारियों पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा की और माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया.
मथुराः नगरवासियों ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित - कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन
लॉकडाउन के दौरान कोरोना योद्धा लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. मथुरा जिले में लोगों ने लॉकडाउन के समय ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया.
कोरोना योद्धा को किया गया सम्मानित.
लॉकडाउन के दौरान देशवासियों की सेवा करने में जुटे कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन और स्वागतों का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में वृंदावन में स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनको सम्मानित किया.
पार्षद प्रतिनिधि उत्तम बघेल ने बताया कि, देशवासियों के लिए कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सरकारी व गैर सरकारी संगठनों से जुड़े लोगों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है.