उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा रेल हादसे में लोको पायलट समेत पांच कर्मचारी निलंबित, ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ गई थी - Indian Railway

Mathura Rail Accident : उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन (Matura Railway Station) पर मंगलवार की देर रात हादसा हो गया था. शुक्रबस्ती एक्सप्रेस (Shukrabasti Express) ट्रेन का इंजन पटरी छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गया था. आईए जानते हैं, हादसे की क्या वजह थी और किस-किस अधिकारी पर कार्रवाई हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 7:23 PM IST

मथुरा: मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मंगलवार की देर रात शुक्रबस्ती एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गया था. इस हादसे के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. आगरा डीआरएम के साथ मामले की जांच के लिए कमेटी भी घटनास्थल पहुंची. हादसे के 24 घंटे से पहले ही ट्रेन के लोको पायलट समेत पांच कर्मचारियों को लापरवाही बरतने पर निलंबन कर दिया गया है.

मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रेल हादसे के बाद आगरा डीआरएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर पहुंची चार सदस्यीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय कमेटी बनाते हुए पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है. घटना में लोको पायलट गोविंद हरी शर्मा, हेल्पर इलेक्ट्रिक सचिन, टेक्नीशियन कुलजीत, बृजेश और हरवन कुमार को निलम्बित कर दिया गया है.

मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ गई

मथुरा रेल हादसे की जांच कमेटी में ये अधिकारी शामिलःपूरे प्रकरण की जांच के लिए सीनियर डीईई ओपी योगेश कुमार, सीनियर डीएसओ रघुनाथ सिंह, सीनियर डीईई विवेक गुप्ता एवं सीनियर डीईई प्रवीण कुमार की कमेटी बनाई गई है. कमेटी जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी.

मथुरा में कैसे हुआ था रेल हादसाःशुक्रबस्ती ईएमयू पैसेंजर ट्रेन मंगलवार की देर रात मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 से दिल्ली के लिए जा रही थी. अचानक कुछ दूरी पर पैसेंजर ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया. ट्रेन का इंजन पटरी पर लगे हुए स्लीपर को तोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ गया और एक भारी भरकम लोहे के खंभे से टकरा गया. इसके बाद ट्रेन रुक गई.

हादसे के समय ट्रेन में बैठे थे यात्रीः मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पैसेंजर ट्रेन का इंजन ब्रेक फेल होने की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. जिस समय पैसेंजर ट्रेन के इंजन का ब्रेक फेल हुआ था ट्रेन के डिब्बो में सवारियां बैठी हुई थीं. मौके पर जांच के आदेश रेलवे अधिकारी द्वारा दिए गए.

ये भी पढ़ेंः Railway News: मथुरा जंक्शन में ट्रेन का ब्रेक फेल होने पर इंजन खंभे से टकराया, टला हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details