मथुरा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में कुछ लोग सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहे हैं. इन लोगों पर मथुरा पुलिस नजर बनाए हुए है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
मथुरा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली तो खैर नहीं, पुलिस रख रही है नजर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल साइट्स पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा का कहना है कि अगर सोशल साइट्स पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट डाली गई तो ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरा विश्व संकट में है. इस जानलेवा वायरस ने कई लोगों की जानें ले ली है और कई लोगों को संक्रमित कर दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.