मथुरा: पूरा देश नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है, जिसके चलते भारत सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए लॉकडाउन-2 घोषित कर दिया है. इस दौरान शासन-प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वह अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लाख समझाने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है.
वाहनों को सीज किया गया सीज
प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में यातायात पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे भारी मात्रा में वाहनों के चालान काटकर कई वाहनों को सीज कर दिया.