मथुराःजानलेवा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी यह जानलेवा वायरस पैर पसार कर, कई लोगों की जाने ले चुका है. इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन कुछ लोग काफी समझाने के बाद भी जमकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लॉकडाउन का पालन न करने वालों के लिए मथुरा जिले में पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है.
इसे पढ़ें- मथुरा में बांके बिहारी मंदिर को किया सैनिटाइज, कोरोना वीरों पर पुजारियों ने बरसाए फूल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशानिर्देश
लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ मथुरा पुलिस ने कमर कस ली है. लॉक डाउन का पालन न करने वालों से निपटने के लिए सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने संबंधित थानों को दिशा निर्देश दिए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्षों को उन जगहों को चिन्हिंत करने का निर्देश दिया, जहां लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन क्षेत्रों में लोग लॉकडाउन का कम पालन कर रहे हैं, उन क्षेत्रों में अधिक पुलिस बल को तैनात किया जाएगा और सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा.