उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ेगा भारी, मथुरा पुलिस ने की ऐसी तैयारी

कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में लागू आंशिक लॉकाडाउन (partial lockdown) को लेकर प्रशासन सख्त है. लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत दी जा रही है. मथुरा जिला प्रशासन व पुलिस कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.

लॉकडाउन का किया उल्लंघन पड़ेगा भारी
लॉकडाउन का किया उल्लंघन पड़ेगा भारी

By

Published : May 27, 2021, 11:38 AM IST

मथुराः एक बार फिर से जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण ने अपने पांव पसार कर पूरे देश में कहर बरसाना शुरू कर दिया है. वहीं शासन-प्रशासन द्वारा लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या और किलर वायरस से हो रही मौतों को किसी तरह से नियंत्रण किया जाए. जिसके लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करते हुए आंशिक लॉकडाउन भी लागू कर दिया है .

वहीं मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्रतिदिन मास्क ना पहनने पर 400 से अधिक चालान किए जा रहे हैं. वहीं दुकानदारों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं.

लॉकडाउन के उल्लंघन पर मथुरा पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि जो आंशिक लॉकडाउन लागू है, उसका हम लोग अनुपालन करा रहे हैं. अनुपालन कराने में प्रतिदिन करीब 400 लोगों का मास्क ना पहनने पर चालान किया जा रहा है. इसके अलावा जो लोग चोरी छुपे दुकान खोल रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ भी कई मुकदमे लिखे गए हैं. उन्होंने कहा कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि लॉकडाउन का पूर्णता पालन हो.
गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई
लॉकडाउन के साथ सरकार ने गाइडलाइन जारी की है, जिससे कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. सरकार की गाइडलाइन पालन कराने के लिए मथुरा प्रशासन द्वारा हर रोज बड़ी कार्रवाई की जा रही है. रोजाना 400 से अधिक लोगों के मास्क ना पहनने पर चालान किए जा रहे हैं तो वहीं चोरी छुपे दुकान खोलने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. अनावश्यक रूप से लोग ना घूमे, मास्क जरूर लगाएं और अगर वह मास्क नहीं लगा रहे तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details