एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया. मथुरा: जनपद में प्लॉटिंग कर जमीन बेचने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोपी कैंप लगाकर लोगों को जमीन बेचने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में एक महिला और उसके पति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 1 मई को वृंदावन थाना क्षेत्र के यमुना के खादर इलाके में विख्यात वृंदावन कुंभ लगता है. वहां पर कुछ लोगों ने फर्जी कैंप लगाकर के भोले को फर्जी रजिस्ट्री और बुकिंग करने की एक स्कीम लॉन्च की थी. सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने अभियुक्त इमरान और उसकी पत्ती को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की.
एसएसपी ने बताया कि इन अभियुक्तों ने आई एंड एस बिल्टेक नाम की कंपनी बनाई थी. इसी कंपनी के माध्यम से अभियुक्तों ने प्लॉट को कई लोगों ने रजिस्ट्री की है. जबकि खादर इलाके के इस प्लॉट पर अभियुक्तों का कोई हक नहीं है. फर्जी कैंप में अभियुक्तों के लुभावने से करीब 250 लोग प्लॉट बुकिंग कराने पहुंचे थे. अभियुक्तों की स्कीम थी कि 40 परसेंट पेमेंट अदा करने पर जमीन उसी दिन बैनामा कर दिया जाएगा. जबकि अभियुक्तों के पास कोई जमीन ही नहीं थी. इसके बावजूद भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे.
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने लोगों को भ्रमित करने के लिए खादर इलाके से 4 किलोमीटर की दूरी पर एक किसान से लगभग डेढ़ बीघा जमीन बहुत सस्ते दाम में खरीदी थी. उस बैनामा को दिखाकर इसमें जो अपना प्रॉस्पेक्ट्स जारी किया था. इसके बाद भोले-भाले लोगों को वहां पर प्लॉटिंग कर बेचने की योजना थी. इसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था. अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी पर इनके साथ और कौन लोग जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस तरह से लोगों को कहां-कहां ठगा है. इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनके खिलाफ अलीगढ़ में भी 2 मामले सामने आए हैं. इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति को भी कुर्क करने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढे़ं- Bahraich Crime News: पुलिस बनकर भाजपा नेता की बहू से दिनदहाड़े सोने का कंगन लूटा