मथुरा:इन दिनों जिले में बच्चा चोर गिरोह और कच्छाधारी गिरोह की अफवाह फैली हुई है. इसके चलते भीड़ की ओर से किसी भी संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी जाती है. दरअसल 9 अगस्त को भीड़ ने एक व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी थी. उसके बाद जब पुलिस व्यक्ति को बचाने पहुंची तो भीड़ ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई की. इन सब घटनाओं को ध्यान रखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है और आरोपियों की धड़पकड़ में लगी हुई है.
- हाईवे थाना क्षेत्र में भीड़ ने संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.
- इस बारे में जब मथुरा पुलिस को पता चला तो पुलिस व्यक्ति को बचाने गई.
- इस दौरान पुलिस के साथ भीड़ ने अभद्रता करते हुए हाथापाई भी की.
- इस पर पुलिस ने आरोपियों की धड़पकड़ तेज कर दी है.
- यह स्केच उन आरोपियों का है, जिन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की और जिस व्यक्ति की आरोपियों ने पिटाई की है.