उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लॉकडाउन तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस ने जारी किया नंबर - coronavirus

नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए लगभग विश्व का हर देश अपने अपने तरीके से प्रयास कर रहा है. भारत सरकार द्वारा भी इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर सकड़ों पर खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे लोगों की शिकायत के लिए मथुरा प्रशासन ने फोन नंबर जारी किए हैं.

mathura news
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

By

Published : Apr 2, 2020, 5:28 PM IST

मथुरा:लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मथुरा पुलिस सक्रिय है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की शिकायत करने के लिए फोन नंबर जारी किया है. कोई भी व्यक्ति अगर उल्लंघन करता है, तो 7839003402 नंबर पर शिकायत की जा सकती है.

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया गया कि जनपद मथुरा में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए और बाकी वस्तुओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके साथ पुलिस का भी एक कंट्रोल रूम अलग से शुरू किया गया है, जिसमें लॉकडाउन का यदि कोई उल्लंघन करते पकड़ा जाता है तो 7839003402 नंबर पर उससे संबंधित वीडियो या फोटोज कंट्रोल रूम में भेजे जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. ऐसे व्यक्ति जो लोग सूचना देंगे, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर यदि पुलिस को कोई भ्रामक जानकारी देता है या व्यक्तिगत द्वेष के कारण या आपसी रंजिश के चलते ऐसा करता है तो, उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को भ्रमित करने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details