उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बंद बोरी में मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - crime in up

उत्तर प्रदेश के मथुरा लापता युवक का शव बंद बोरी में मिला है. युवक पिछले दो दिनों से लापता चल रहा था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन थाने लिखवाने गए थे, तभी उन्हें हत्या के बारे में पता चल सका.

लापता युवक का शव बंद बोरी में मिला.

By

Published : Oct 22, 2019, 11:33 PM IST

मथुरा:यूपी में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए-दिन हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. इस बढ़ते अपराध को रोकने में प्रदेश सरकार नाकाम नजर आ रही है. ऐसा ही कुछ घटित हुआ है जिले के मांट थाना क्षेत्र में, जहां 37 वर्षीय लापता एक युवक का शव बंद बोरी में मिला है.

मथुरा में लापता युवक का शव बंद बोरी में मिला.

मृतक के परिजन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गए थे, तभी पुलिस ने एक बंद बोरे में शव मिलने की बात बताई. जब परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. फिलहाल शव की शिनाख्त होने के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है.

लापता युवक का शव बंद बोरी में मिला

  • मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशोपुर के रहने वाले 37 वर्षीय कुमेश का शव बंद बोरी में मिलने से हड़कंप मच गया.
  • जिले की राया पुलिस को सोमवार देर रात्रि एक बंद बोरे में अज्ञात व्यक्ति का शव लहुलुहान हालत में मिला था.
  • पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम घर भिजवा दिया और शव की शिनाख्त में जुट गई थी.
  • मृतक के परिजनों ने जब थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो उन्हें पुलिस ने शव के बारे में बताया.

परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details