उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: संवेदनशील क्षेत्रों और सोशल साइट्स पर पुलिस की पैनी नजर - Police deployed on sensitive areas

उत्तर प्रदेश के मथुरा के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने सख्त लहजे में उपद्रवियों को चेतावनी दी है कि अगर किसी भी व्यक्ति के ने किसी तरह की शांति भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
उपद्रवियों को पुलिस ने दी चेतावनी.

By

Published : Mar 10, 2020, 10:31 AM IST

मथुरा: होली को लेकर मथुरा पुलिस ने कमर कस ली है, जिसको लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस सोशल साइट पर भी अपनी पैनी निगाह गड़ाए हुए है. पुलिस द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गई और बताया गया कि अगर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए. पुलिस ने सख्त लहजे में उपद्रवियों को चेतावनी दी है कि अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई भी कृत्य किया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उपद्रवियों को पुलिस ने दी चेतावनी.

उपद्रवियों को पुलिस ने दी चेतावनी
होली को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन सोशल साइट पर पैनी निगाह रखे हुए हैं कि किसी भी प्रकार से कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट या कोई वीडियो न डाल सके. किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या भाषण डाले जाने पर पुलिस कठोर कार्रवाई करने की बात कह रही है. वहीं जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि जितने भी ग्राम प्रधान हैं या वहां के संभ्रांत नागरिक हैं उनके साथ पीस कमेटी की मीटिंग हो गई है. उन्होंने बताया कि क्यू आर्टीज बनाई गई हैं और सोशल मीडिया पर विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. यदि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की आपत्तिजनक कोई ऐसी पोस्ट डालता है तो उस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि डीजे बजाने को लेकर पहले से ही मानक तय किए गए हैं. उन मानकों को सबको मानना चाहिए. किसी प्रकार की अश्लील, आपत्तिजनक या धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला कोई भी ऐसा गाना या कोई भी संगीत कोई बजाता है उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details