मथुरा: नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है. भारत में भी इसका आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है. जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद मथुरा पुलिस हरकत में आ गई और कई क्षेत्रों को सील कर दिया.
मथुरा: पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक कर की सहयोग की अपील - कोरोना वायरस अपडेट
मथुरा में कोरोना के दो पॉजिटिव केस आने के बाद पुलिस ने कई इलाकों को सील कर दिया. वहीं पुलिस ने क्षेत्र के सभी धर्मगुरुओं को बुलाकर एक बैठक की.
मथुरा पुलिस
वहीं पुलिस ने सील किए गए क्षेत्र के धर्मगुरुओं को बुलाकर एक बैठक की और अपील की, कि वह लोगों को समझाएं, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे.
वहीं पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि अगर किसी भी क्षेत्र में कोई भी कोरोना संदिग्ध मरीज दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दें, उसे छुपाए नहीं. प्रशासन का पूर्ण रुप से सहयोग करें, जिससे कि जल्द ही इस जानलेवा वायरस से छुटकारा मिल सके.