उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पुलिस ने खोज निकाला 3 साल का गुमशुदा बच्चा - mathura police found a missing child

यूपी के मथुरा में पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को खोजकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. अपने बच्चे को पाकर मां बहुत खुश हुई और पुलिस का शुक्रिया अदा किया.

मथुरा पुलिस
मथुरा पुलिस

By

Published : May 8, 2021, 5:32 PM IST

मथुरा :जिले के थाना गोवर्धन में एक मां का 3 वर्षीय पुत्र अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. इसके बाद पीड़ित मां ने पुलिस से अपने बच्चे की खोजबीन के लिए गुहार लगाई गई. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने बच्चे को ढूंढकर उसे उसकी मां के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें-यूपी पहुंची 3.5 लाख वैक्सीन की डोज, जल्द शुरू होगा पंजीकरण

जानें क्या है पूरा मामला

गोवर्धन थाना क्षेत्र के बिलासपुर निवासी महिला रूबी का 3 वर्षीय पुत्र ऋषभ सुबह लगभग 11 बजे कहीं लापता हो गया. महिला और उसका पति अपने बच्चे को खोजने के लिए दर-दर भटकते रहे लेकि, उसका कुछ पता नहीं चल सका. थकहार कर उन्होंने बच्चे के खो जाने की सूचना थाना गोवर्धन में दी. गोवर्धन पुलिस ने बच्चे की फोटो और परिजनों की तहरीर लेकर ऋषभ की तलाश शुरू कर दी. कुछ समय बाद पुलिस ने ऋषभ को गोवर्धन क्षेत्र की सकरवा रोड से खोज निकाला और उसकी मां को सौंप दिया. बच्चे के मिल जाने से परिजन बहुत खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details