मथुरा:जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार देर रात पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से बावरिया गिरोह का एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर मौके से तमंचा व कारतूस बरामद किया. घायल बदमाश रामकुमार आसपास के राज्यों से कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था. जबकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश राजवीर मौके से फरार हो गया.
सोमवार देर रात कोसीकला थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग के पास बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू की. पुलिस को आता देखकर बावरिया गिरोह के बदमाश ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बावरिया के दो बदमाशों को घेर लिया. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश रामकुमार घायल हो गया. पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए. पकड़ा गया बदमाश रामकुमार हरियाणा, पलवल, यूपी के मथुरा और आसपास के राज्य से कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था. पुलिस को रामकुमार की काफी समय से तलाश थी.