उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरोहित ने रची थी डॉक्टर के घर में डकैती की साजिश, 5 लुटेरे गिरफ्तार - कोरियर वाला बनकर घर में लूट-पाट

मथुरा में 10 जून को डॉक्टर के घर में हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास लूट का माल और अवैध हथियार बरमाद किया है.

पुलिस के गिरफ्त में लूटेरे
पुलिस के गिरफ्त में लूटेरे

By

Published : Jun 11, 2021, 6:25 PM IST

मथुरा: जिले के थाना कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा डकैती की घटना का सफल अनावरण किया गया है. घटना को अंजाम देने वाले पांच लुटेरों को लूटे हुए माल और अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 10 जून की दोपहर को एक डॉक्टर के घर में कोरियर वाले बनकर घुसे थे और हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


ये है पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के मुताबिक, जनपद मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र की द्वारकापुरी कॉलोनी में डॉक्टर सोलंकी के घर पर 10 जून लुटेरे कोरियर वाले बन कर आए थे. पानी पीने के बहाने वह घर के अंदर घुसे और फिर अवैध पिस्तौल के दम पर महिलाओं को बंधक बनाकर लूटपाट की.

इसे भी पढ़ें:जब भक्तों को सताने लगी गर्मी तो ठाकुरजी के लिए भी करने लगे एसी और कूलर का इंतजाम

एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया और कई टीमें रवाना की गई थी .घटना में शामिल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें राजीव और अनिल जो घर के अंदर घुसे थे, इनके साथी विष्णु शर्मा, श्याम सुंदर, हरि शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. इस घटना की प्लानिंग श्याम सुंदर द्वारा की गई थी, जो मथुरा में पुरोहित का काम करता है और घरों में जाकर पूजा पाठ करवाता है.

ऐसे देते थे घटना को अंजाम
आरोपी श्याम सुंदर पूजा-पाठ के दौरान घर को चिन्हित करने के बाद अपने अन्य साथियों को रेकी कर कोरियर वाला बनाकर लूटपाट के लिए भेजा करता था. ऐसे ही श्याम सुंदर ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक डॉक्टर के घर में अपने दो साथियों को कोरियर वाला बनाकर भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details