मथुरा :जनपद के थाना सुरीर क्षेत्र स्थित भगवान देवी इंडेन गैस गोदाम में 13 अक्टूबर की सुबह तड़के अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलते हुए गोदाम की सुरक्षा में लगी एक महिला और उसके बच्चे पर हमला दिया. बदमाशों ने महिला और बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर वहां से 57 सिलेंडर लूट लिए.
घटना को अंजाम आसानी से फरार हो गए. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. अब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से घटना में प्रयोग वाहन और भारी मात्रा में अवैध हथियार आदि भी बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश में जुटी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में 13 तारीख की सुबह तड़के भगवान देवी गैस गोदाम पर कुछ अज्ञात लोगों ने धावा बोला. वहां सो रही एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे को घायल कर 50 से ज्यादा सिलेंडर की डकैती की.
यह भी पढ़ें :श्रीकांत शर्मा ने कहा सेना का मनोबल ऊंचा, हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया. एसओजी और स्वाट टीम को इस मामले में लगाया गया. अब इस घटना का खुलासा किया गया. बताया कि इस घटना को कुल 6 लोगों ने अंजाम दिया था. इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गैंग का मास्टरमाइंड गौरव है. इसके साथ सोनू, रेहान और रवि को भी गिरफ्तार किया गया है.