मथुरा: लॉकडाउन का उल्लंघन, 6 लोग हिरासत में - mathura police
मथुरा जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 6 लोगों ने वृंदावन पुलिस ने हिरासत में लिया हैं. ये लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे.
मथुरा: कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव करने के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि सभी लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. केवल आवश्यकता पड़ने ही घरों से निकलें. इसके बावजूद लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर हैं. जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले ऐसे 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
थाना वृंदावन पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान उल्लंघन करने के आरोप 6 लोगों को हिरासत में लिया है. यह लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे और जिस वजह से भीड़ लग रही थी. जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों को समझाया जा रहा है कि वह घरों में रहें और सुरक्षित रहें. केवल मूलभूत आवश्यकताओं के लिए ही बाहर निकलें, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आए और लॉकडाउन का उल्लंघन करते रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.