उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा कटान के लिए जा रहा गोवंश से भरा ट्रक, हड़कंप - राष्ट्रीय बजरंग दल का हंगामा

मथुरा पुलिस ने कटान के लिए जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ लिया, जिसमें 30 मृत गोवंश पाए गए. घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप का माहौल है.

गोवंश.
गोवंश.

By

Published : Nov 25, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 7:38 PM IST

मथुरा:जनपद की थाना फरह पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी. जब पुलिस ने कटान के लिए जा रहे गोवंश से भरे हुए ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. दरअसल, नेशनल हाईवे के पुल पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते लगातार भारी जाम लगा हुआ है. तस्कर जाम के चलते ट्रक को लेकर फंस गए. इसी दौरान गढ़ी रोसू गांव के नजदीक जैसे ही ग्रामीणों को भनक लगी कि ट्रक में कुछ संदिग्ध है तो आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. भनक लगते ही आरोपी ट्रक सवार मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गए. वहीं, जैसे ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को खोलकर देखा तो उसमें 30 मृत गोवंश और एक जिंदा गोवंश मिले. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया और मामले की जांच में जुटी गई.

जानकारी देते राष्ट्रीय बजरंग दल ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर.

राष्ट्रीय बजरंग दल ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर ने बताया कि फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोसू गाड़ी के पास एक ट्रक पकड़ा गया है, जिसमें 30 गोवंश मृत अवस्था में मिले हैं और एक गोवंश जीवित मिला है. यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य का विषय है. उत्तर प्रदेश में हिंदूवादी सरकार होने के बाद और उत्तर प्रदेश के मुखिया जो हिंदू हृदय सम्राट कहे जाते हैं योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी इस तरह से भी गौ तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद है कि गोवंश को अवैध रूप से भरकर गोकशी के लिए लेकर जाया जाता है. इसलिए हम हिंदूवादी सरकार से भी आग्रह करेंगे कि ऐसे कार्यों पर अंकुश लगाया जाए और राष्ट्रीय बजरंग दल इस तरह के कार्यों पर अंकुश लगाने की सरकार से मांग करता है. अगर भविष्य में इस तरह की घटनाएं होंगी तो कहीं न कहीं सरकार के विरुद्ध जाने के लिए हिंदूवादी लोगों को मजबूर होना पड़ेगा.

राष्ट्रीय बजरंग दल ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर बताया कि तस्कर आसपास के जनपदों से ही गायों को एकत्रित करते हैं और ट्रकों में इन्हें भरकर कटान के लिए ले जाते हैं. इनका कोई निश्चित स्थान नहीं है.

इसे भी पढे़ं-मथुरा में करंट लगने से 6 गोवंश की मौत

Last Updated : Nov 25, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details