मथुरा: जिले की थाना गोवर्धन पुलिस ने देवसेरस के रहने वाले माफिया अरशद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आपराधिक कृत्य से अर्जित की गई माफिया अरशद की लगभग 11 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया है. मथुरा पुलिस का कहना है कि अरशद के अन्य साथियों को चिन्हित कर उनकी भी आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.
एसपी देहात ने जानकारी दी
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि आपराधियों के विरुद्ध की जा रही कठोर कार्रवाई के क्रम में थाना गोवर्धन पुलिस ने माफिया अरशद की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जप्त की है. जिसमें उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जीत की गई भूमि और भवन शामिल हैं. इसी प्रकार उसके अन्य साथियों की भी संपत्ति को जप्त करते हुए कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-हेमा मालिनी ने कहा- भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करती हूं कि वह कोरोना महामारी का करें नाश
क्या है पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर थाना गोवर्धन पर पंजीकृत मुअसं 491/20 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्दी एव समाज-विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त अरशद की अवैध रूप से अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी. अवैध रूप से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जप्त करने हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय मथुरा को रिपोर्ट प्रेषित की गयी. जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा अवैध रूप से अर्जित अचल सम्पत्ति को कुर्क किये जाने का आदेश दिनांक 23 अप्रैल को पारित किया गया था. आदेश के अनुपालन में अभियुक्त अरशद की लगभग 11 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क की गई है. अभियुक्त अरशद पर विभिन्न धाराओं में कुल 08 अभियोग पूर्व से पंजीकृत हैं.