मथुरा: गोवर्धन थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है. हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त भान सिंह निवासी कोन्हई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर नीमगांव फाटक से एक तमंचा और कुछ जिंदा कारतूस सहित उसे गिरफ्तार किया गया.
शातिर किस्म का अपराधी है अभियुक्त
पकड़े गए अभियुक्त पर पूर्व में भी गोवर्धन थाने में छह से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें चोरी, लूट, हत्या और अपहरण आदि के मुकदमे शामिल हैं. बता दें कि अभियुक्त भान सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर भगवान सिंह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.