उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज न चुका पाने की वजह से दोस्तों ने ही उतारा मौत के घाट - मथुरा में क्राइम की ख़बर

मथुरा के चौकी अडिंग क्षेत्र में हत्या कर फेंके गए शव की घटना का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए गोवर्धन क्षेत्र से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्त को मारने वाले दोनों आरोपी
दोस्त को मारने वाले दोनों आरोपी

By

Published : Jun 5, 2021, 1:17 PM IST

मथुराः जिले में हत्याकर नहर में फेंके गए शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उधारी पैसे न चुका पाने की वजह से दोस्तों ने ही चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को नहर में फेंक फरार हो गए थे. आरोपी दोस्तों ने डेढ़ लाख रुपए ब्याज पर लिया था. जिसको चुकता न कर पाने की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

थाना कोतवाली नगर, मथुरा

ये है पूरा मामला

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 31 मई को भूतेश्वर के रहने वाले 31 साल के सचिन शर्मा शाम को अपने घर से बाहर निकले और वापस घर नहीं लौटे. जिसके संबंध में 1 जून को कोतवाली नगर में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था. इसके बाद शाम को सचिन शर्मा का शव गोवर्धन थाना इलाके के तहत अडिंग में बरामद किया गया. इस संबंध में गुमशुदगी के मामले को परिवर्तित करते हुए हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसमें क्षेत्र अधिकारी नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के प्रयास से 24 घंटे में वारदात में शामिल दो अभियुक्तों दीपक शर्मा और सोनू को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक बरामद कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- काशी में पर्यटक ले सकेंगे 'जंगल सफारी' का आनंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details