मथुराः जिले में हत्याकर नहर में फेंके गए शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उधारी पैसे न चुका पाने की वजह से दोस्तों ने ही चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को नहर में फेंक फरार हो गए थे. आरोपी दोस्तों ने डेढ़ लाख रुपए ब्याज पर लिया था. जिसको चुकता न कर पाने की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
ये है पूरा मामला
जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 31 मई को भूतेश्वर के रहने वाले 31 साल के सचिन शर्मा शाम को अपने घर से बाहर निकले और वापस घर नहीं लौटे. जिसके संबंध में 1 जून को कोतवाली नगर में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था. इसके बाद शाम को सचिन शर्मा का शव गोवर्धन थाना इलाके के तहत अडिंग में बरामद किया गया. इस संबंध में गुमशुदगी के मामले को परिवर्तित करते हुए हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसमें क्षेत्र अधिकारी नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के प्रयास से 24 घंटे में वारदात में शामिल दो अभियुक्तों दीपक शर्मा और सोनू को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक बरामद कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें- काशी में पर्यटक ले सकेंगे 'जंगल सफारी' का आनंद