मथुरा: जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. वे आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला थाना जमुनापार क्षेत्र के तहत दूधाधारी गांव में 7 मई को देखने को मिला. जहां अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. इस दौरान वे लाखों रुपए के गहने, कैश, कारतूस और रिवाल्वर पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के चार बाल अपराधियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तड प्रकाश सिंह ने बताया कि 7 मई को दूधाधारी गांव के रहने वाले बच्चू सिंह नामक व्यक्ति ने थाना जमुनापार पर तहरीर दी कि उनके घर में चोरी हो गई है, जिसमें उनका लाइसेंसी रिवाल्वर कारतूस सोने के गहने और कुछ पैसे गायब हुए हैं. इस संबंध में थाना जमुनापार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.
मंगलवार थाना जमुनापार की पुलिस ने चार बाल अपराधी पकड़े हैं. जिनके पास से चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस और करीब 6 लाख रुपए के गहने बरामद किए गए हैं. वहीं इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई थाना जमुनापार पुलिस द्वारा की जा रही है.
दरअसल जमुना पार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूधाधारी गांव के रहने वाले बच्चू सिंह नामक व्यक्ति के घर में अज्ञात चोरों द्वारा निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात, नगदी, लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस पर हाथ साफ करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पीड़ित द्वारा तहरीर देकर पुलिस से गुहार लगाई गई थी. वहीं तहरीर के बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी.
पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के चार बाल अपराधी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-वृद्ध महिला की चेन छीनकर फरार हो गए बाइक सवार