मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में गांव के पांच लोग खेत में बैठकर शराब पीते नजर आए. जिसके बाद पुलिस ने रिफाइनरी थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी चार लोगों की तलाश की जा रही है.
मथुरा: लॉकडाउन के दौरान खेत में पी रहे थे शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार - uttar pradesh news
मथुरा में लॉकडाउन के दौरान पांच व्यक्ति खेत में शराब का सेवन कर रहे थे. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के चार आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस बाकी के चार आरोपियों की तलाश कर रही है
रिफाइनरी सीओ वरुण कुमार सिंह ने बताया कि रिफाइनरी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में पांच व्यक्ति खेत में शराब पी रहे हैं. वीडियो के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार लोगों की तलाश की जा रही है. सभी व्यक्तियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.