मथुरा: जिले में बुधवार देर रात वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांकेबिहारी चौकी क्षेत्र में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाया. मकान में रहने वाली दो वृद्ध महिलाओं के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया गया. चांदी के आभूषण, नकदी सहित लाखों रुपये के माल पर इन बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया. घटना की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि वृद्ध महिला के घर में काम करने वाली एक महिला ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे लूटी हुई रकम सहित सारा माल भी बरामद कर लिया गया है.
वृंदावन में बांकेबिहारी चौकी क्षेत्र स्थित अठखंबा क्षेत्र में 50 साल से 75 साल की प्रेमलता अग्रवाल रहती हैं. उनके साथ इसी घर में 74 साल की मुन्नी देवी और एक नौकरानी राधा रहती थी. बुधवार देर रात नौकरानी राधा ने अपने दो साथियों को बुलाकर दोनों बुजुर्ग महिलाओं को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की और घर में रखे हुए लाखों रुपये कैश और चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नौकरानी राधा और दोनों बदमाश फरार हो गए थे.