मथुरा:छाता थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान भरतपुर राजस्थान से डकैती के आरोप में वांछित चल रहे इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के ऊपर लूट, डकैती और अपहरण सहित फिरौती के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. यही नहीं बदमाश के ऊपर भरतपुर के डीग थाने में इनाम भी घोषित कर रखा था. गिरफ्तारी के समय बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था.
मथुरा: चेकिंग के दौरान इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा के छाता थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजस्थान के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं आरोपी के ऊपर भरतपुर जिले के डीग थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं.
छाता क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को छाता पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस द्वारा गोवर्धन चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान गोवर्धन चौराहे के पुल के नीचे चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को जब पूछताछ के लिए रोका गया तो वह नहीं रुका. पुलिस ने जब उसे पकड़ कर तलाशी ली तो उसकी जेब से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला.
छाता क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी इंदल के ऊपर भरतपुर के डीग थाने में तीन से चार मुकदमे दर्ज हैं और जनपद के कई अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्त के ऊपर 2014 से एक लूट, डकैती और अपहरण का मुकदमा चल रहा है.