उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग को मथुरा पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी को मथुरा पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. अनुराग गोस्वामी पर आरोप था कि उन्होंने लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन किया. इसके साथ ही पुलिस को धमकी देने और एक महिला अधिवक्ता के ऊपर जानलेवा हमले का भी आरोप है.

anurag  goswami arrested
अनुराग गोस्वामी मथुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2020, 4:52 PM IST

मथुरा:19 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी ने हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन चौराहे के नजदीक एक कार्यक्रम आयोजित कराया था. कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई थी और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी. वहीं एक महिला अधिवक्ता के साथ अनुराग गोस्वामी सहित उनके समर्थकों ने जमकर मारपीट भी की थी. अनुराग गोस्वामी ने थाना हाईवे पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज का भी इस्तेमाल किया था. इसके बाद अनुराग गोस्वामी को हाईवे पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष गिरफ्तार

अनुराग गोस्वामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
19 जुलाई 2020 को हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन चौराहे के नजदीक राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी ने सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए एक सभा आयोजित कराई थी. इस सभा में भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई थी. इस दौरान एक महिला अधिवक्ता ने अनुराग गोस्वामी पर उसके पति का ट्रांसफर करवाने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था.

अनुराग गोस्वामी और उनके समर्थकों ने महिला अधिवक्ता की लात घूंसे से जमकर पिटाई की थी. इसके बाद महिला अधिवक्ता की शिकायत पर अनुराग गोस्वामी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. इस दौरान एक युवक ने सारा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. अनुराग गोस्वामी ने उत्तेजित होते हुए थाना हाईवे पुलिस को धमकियां देते हुए गाली-गलौज की. इसके बाद ट्रांसफर कराने की बात कहते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस पर पुलिस ने 67 वृंदावन योजना थाना पीजीआई लखनऊ से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. मैं शुरू से ही संतों की सेवा करते आया हूं. अपने हिंदू धर्म के लिए लड़ता आया हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा.
-अनुराग गोस्वामी, राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details